Bringing Today's Stories and news to Your Screen

News

भारतीय स्टेट बैंक नए शाखा प्रबंधक का स्वागत एवं पुराने शाखा प्रबंधक की विदाई

*भारतीय स्टेट बैंक नये शाखा प्रबंधक का स्वागत एवं पुराने शाखा प्रबंधक का विदाई अंग वस्त्र प्रदान कर किया गया।*बनमनखी ( पूर्णिया) (बिट्टू कुमार) – बनमनखी भारतीय स्टेट बैंक का शाखा स्केल -3 से स्केल- 4 हो जाने से शाखा प्रबंधक अमरनाथ कुमार जी का स्थानतरन ठाकुर गंज हो गया। विहिप के प्रखण्ड अध्यक्ष सह समाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर तिवारी एवं उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने अंगवस्त्र प्रदान कर विदाई की गई। नये शाखा प्रबंधक श्री मति पार्वती सिंह का स्वागत भगवा अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया। शिव शंकर तिवारी ने कहा कि शाखा प्रबंधक अमरनाथ कुमार काफी सरल स्वभाव के थे। उनका व्यवहार आम ग्रहकों के साथ भी काफी अच्छा रहा। वह स्वयं भी अपने केबीन से उठकर आम ग्राहकों का कार्य करते थे। नये शाखा प्रबंधक श्रीमती पार्वती सिंह ने कहा कि मैं भी हरसंभव प्रयास करूँगा कि सभी ग्राहकों के समस्या का समाधान करूँगा। और हमें आप लोगो से भी सहयोग की अपेक्षा है। बनमनखी शाखा में पहली बार महिला शाखा प्रबंधक का योगदान हुआ है। ये भागलपुर से स्केल 4 शाखा से बनमनखी शाखा स्केल-4 होने से पदस्थापित हुए हैं। इस अवसर पर बनमनखी शाखा के फिल्ड अधिकारी सिद्धांर्थ कुमार,शंभू नाथ गुप्ता,मनोज कुमार मंडल,रवि कुमार,मनोज कुमार,डबल्यू कुमार,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *