*एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन को मिलेगा YSRCP का समर्थन,
Written by Abhishek Thakur
edited by Sadhana bhushan
*एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन को मिलेगा YSRCP का समर्थन, राजनाथ सिंह से हुई थी बात*आंध्रप्रदेश की YSRCP ने एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन का समर्थन करेगी। इस बात की पुष्टि YSRCP के सांसद मद्दिला गुरुमूर्ति ने की।पीटीआई की एक रिपोर्ट की मानें तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने YSRCP प्रमुख जगनमोहन रेड्डी से सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवार के लिए समर्थन मांगा।भाजपा नेतृत्व वाली “राजग” को लोकसभा में 293 और राज्यसभा में 132 सांसदों का समर्थन प्राप्त है। एनडीए को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए 425 वोट मिलने की संभावना है। वहीं YSRCP का समर्थन मिलने के बाद एनडीए को 435 से अधिक वोट मिल सकते हैं।*साभार: ख़बर इंडिया टीवी*