नेपाल ने चुन लिया अपना प्रधानमंत्री
ब्रेकिंग न्यूज़: शुषिला कार्की बनीं नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्रीकाठमांडू से बड़ी खबर – नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश शुषिला कार्की को देश का अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। यह फैसला नेपाल में जारी राजनीतिक अस्थिरता और मौजूदा सरकार के इस्तीफे के बाद लिया गया है।पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्रीकार्की इससे पहले नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रह चुकी हैं और अब अंतरिम प्रधानमंत्री का पद संभालकर उन्होंने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है।राजनीतिक संकट के बीच अहम जिम्मेदारीनेपाल में हाल के दिनों में लगातार राजनीतिक उठा-पटक और सत्ता संघर्ष देखने को मिला। ऐसे हालात में स्थिरता लाने और आगामी आम चुनाव तक सरकार को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी शुषिला कार्की को सौंपी गई है।जनता की उम्मीदेंनेपाल की जनता और राजनीतिक विश्लेषक उम्मीद जता रहे हैं कि कार्की का निष्पक्ष और सख्त रुख देश में राजनीतिक संतुलन और सुशासन लाने में मदद करेगा।निष्कर्षशुषिला कार्की का अंतरिम प्रधानमंत्री बनना नेपाल की राजनीति के लिए ऐतिहासिक क्षण है। अब पूरा देश उनकी अगुवाई में आगे की राह देखने को तैयार है।–
