Bringing Today's Stories and news to Your Screen

News

News डालने से पहले खबर कर लें पक्की नहीं तो आपकी भी हो सकती है थू थू।

जानिए क्यों हो रही मीडिया में मीडिया की थू थू सोशल मीडिया में सब आजकल bussy है हर दूसरा आदमी अपने आपको पत्रकार समझ रह है ।

जिसको जर्नलिज्म एथिक्स के E शब्द का भी ज्ञान नहीं वो भी न्यूज रिपोर्टर बन गया है ।लेकिन आज कल जबसे सबसे तेज कहने वाले चैनल ने न्यूज ने धर्मेंद्र के जिंदा रहते ही उनके मरने की खबर चला दी।अब लोगों ने सोचा जब इतने बड़े चैनल ने न्यूज चलाई है तो बात सच्ची ही होगी ।

और लोगों ने ताबड़तोड़ न्यूज को बिना पहचाने आगे सेंड करना शुरू कर दिया।उधर जब हम मालिनी ,ईशा और बॉबी पहुंचने लगे हॉस्पिटल तो लोगों को क्लू भी मिल गया ।

भाई बीमार इंसान को देखने भी तो लोग जातें है या सीधे डेड बॉडी लेने ।किसको कौन समझे और समझाए ।ऐसी ऐसी खबर चल रही थी कि कैंडी ब्रीच अस्पताल शायद यही नाम है ग़लत हो गया हो तो माफ़ी चाहूंगी।धर्मेन्द्र ने ली आखिरी सांस.

बॉबी और ईशा को रो रो कर हुआ बुरा हाल ।कितने लोगों को तो यकीन ही नहीं हुआ होगा जैसे मुझे नहीं हो रहा था ।मैने कई बार ट्वीटर खोला विकिपीडिया खोला उधर कोई अपडेट ही नहीं था ।और न्यूज भी चलानी थी । और अंतरात्मा नहीं मान रही थीं क्योंकि मुझे लगता था अभी वो जी लेंगे ।अड़ोसी पड़ोसी धर्मेंद्र के गाने बजा रही थी।लेकिन उधर धर्मेंद्र जब डिस्चार्ज हो कर घर आ गए।

जब हम मालिनी घर आई तो उन्होंने सबसे पहले ट्विटर पर सब मीडिया को बढ़िया से लपेटा।

उधर जब सनी फ्री हुए तो उन्होंने प्रेस को बुलाकर कहा तुम लोगों के घर बाप भाई नहीं है क्या,,,

कुलमिलाकर बात ये रही कि लाइफ में या मीडिया में जब तक बात समझ न आए क्लियर न हो मात्र उसको आगे नहीं बढ़ाना चाहिए।

वरना आज तक वालों केi तरह आपकी भी थू थू हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *