NTA ने जारी किया यूजीसी नेट एग्जाम के लिए आवेदन फॉर्म, जाने कब होगी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट 2024 दिसंबर सेशन की परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जहां अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते है। जिसके तारीख की शुरुआत 19 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर 2024 तक है। आइए जानते हैं कि परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा।

वही यूजीसी नेट 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्होंने अपने ऑनलाइन आवेदन में सभी सही विवरण भरे हैं जैसे ईमेल पता और मोबाइल नंबर, क्योंकि परीक्षा से संबंधित सभी विवरण उसी के माध्यम से बताए जाएंगे। एनटीए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में 85 विषयों के लिए यूजीसी नेट दिसंबर 2024 आयोजित करेगा।

जाने कौन भर सकता फॉर्म
यूजीसी नेट की परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। जनरल कैटेगरी के आवेदक का 55 फीसदी और आरक्षित वर्ग को 50 फीसदी नंबरों के साथ पास होना अनिवार्य है। एग्जाम में शामिल होने के लिए अधिकतम उम्र सीमा नहीं निर्धारित की गई है।
जाने क्या है एप्लीकेशन फॉर्म की फीस?
यूजीसी नेट 2024 दिसंबर सेशन की परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग को सामान्य वर्ग 1150 रुपए और ओबीसी कैंडिडेट को 600 रुपए एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। वहीं एससी/एसटी/दिव्यांग/थर्ड जेंडर के लिए आवेदन शुल्क 325 रुपए है। आवेदन फीस ऑनलाइन मोड में जमा कर सकते हैं।
वही यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा की तिथि 1 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 तक है।
By Pooja Singh