ओवैसी ने वक्फ संशोधन विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

हैदराबाद लोकसभा सीट से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 की संवैधानिक वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। उन्होंने अपनी रिट याचिका में तर्क दिया कि यह संशोधन संविधान के अनुच्छेद 26 के तहत वक्फ को दी गई सुरक्षा को समाप्त करता है, जबकि अन्य धर्मों के धार्मिक और परोपकारी न्यासों को यह सुरक्षा बरकरार रखी गई है।

याचिका के अनुसार, यह संविधान के अनुच्छेद 14, 15, 21, 25, 26, 29, 30 और 300A का उल्लंघन करता है और पूरी तरह से मनमाना है। ओवैसी ने याचिका में कहा कि यह संशोधन अल्पसंख्यक समुदायों की संपत्तियों पर उनके अधिकारों को कमजोर करता है और वक्फ प्रशासन में राज्य के हस्तक्षेप को बढ़ता है।

याचिका में यह भी उल्लेख किया गया है कि संशोधन से वक्फ को दी गई कई सुरक्षा समाप्त हो गई हैं, जबकि हिन्दू, जैन और सिख धार्मिक और परोपकारी न्यासों को यह सुरक्षा बरकरार रखी गई है।
साभार: लाइव लॉ हिंदी
रजत रंजन के द्वारा
Follow me on Instagram- @therajatranjan
Follow us on Instagram- @SadhanaSources