Bringing Today's Stories and news to Your Screen

News

पाकिस्तान में 250 मदरसा छात्रों की गोली मारकर हत्या

Written by Abhishek Thakur

पाकिस्तान में 250 मदरसा छात्रों की गोली मारकर हत्या* पाकिस्तान में इस खबर को दबा दिया गया है। लेकिन, सोशल मीडिया के जमाने में कुछ छुपता नहीं है । दरअसल, पाकिस्तान की सरकार के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ इजिप्ट में हुई गाजा पीस डील में शामिल हुए। और, दस्तावेज पर हस्ताक्षर भी कर दिया। इस घटना ने पाकिस्तान के अंदर गृहयुद्ध जैसे हालात पैदा कर दिए । दरअसल, गाजा पीस डील में दो अहम बातें कट्टरपंथियों को बहुत चुभ रही हैं । पहली बात ये कि हमास के सैनिकों का निशस्त्रीकरण किया जाएगा यानी इनको हथियार छोड़ना होगा। और, दूसरी अहम बात ये भी है कि गाजा में अब हमास की बजाय एक ऐसी कमीटी का राज होगा जिसके अध्यक्ष टोनी ब्लेयर होंगे। इस गाजा पीस डील पर कतर, पाकिस्तान और कई इस्लामी मुल्कों ने साइन कर दिया है। लेकिन, पाकिस्तान के अदंर टीएलपी ने बगावत कर दी है। पहले से अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच 11 अक्टूबर से ही तनाव और जंगी माहौल बना हुआ है। अफगानिस्तान का क्लेम है कि उसने पाकिस्तान के 60 जवानों को मार दिया है और दूसरी तरफ पाकिस्तान के अंदर भी मदरसे में पढ़ने वाले 250 से ज्यादा मुस्लिम छात्रों को पाकिस्तान की सेना ने फायरिंग से उड़ा दिया है। क्योंकि, ये गाजा पीस डील का विरोध तहरीक-ए- लब्बैक के नेतृत्व में कर रहे थे। टीएलपी के नेता साद रिज़वी को भी तीन गोलियां लगी हैं। और वो जिंदगी मौत की जंग लड़ रहा है। टीएलपी वाले खुद को अल्लाह के बंदे कहते हैं। लेकिन, अल्लाह के नाम बने पाकिस्तान और उसकी सरकार ने इन मदरसा छात्रों और अल्लाह के बंदों की खाल छांट दी है । बहरहाल, हम तो सिर्फ इतना ही कहना चाहते हैं कि जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जो कहा कि पाकिस्तान को भूगोल से मिटा देंगे।साभार: गूगल लेखक : अभिषेक ठाकुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *