Bringing Today's Stories and news to Your Screen

NewsSports

पाकिस्तान ने दिया भारत को 128 रन का लक्ष्य

—एशिया कप 2025: पाकिस्तान 128 रन पर ढेर, भारत को मिला 129 रनों का लक्ष्यनई दिल्ली, 14 सितम्बर – एशिया कप 2025 के हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच एकतरफ़ा खेल देखने को मिला। पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाई और महज़ 128 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अब भारत को जीत के लिए 129 रनों का लक्ष्य मिला है।भारतीय गेंदबाजों का जलवाभारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और 3 विकेट झटके।वहीं, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।बाकी गेंदबाजों ने भी सटीक गेंदबाजी कर पाकिस्तान पर लगातार दबाव बनाए रखा।पाकिस्तानी बल्लेबाजों की नाकामीपाकिस्तानी बल्लेबाज शुरुआत से ही लड़खड़ाते नज़र आए। एक के बाद एक विकेट गिरते गए और टीम 200 रन के पार तो दूर, 150 रन तक भी नहीं पहुँच पाई। भारतीय गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के सामने पूरी टीम केवल 128 रन पर सिमट गई।भारत के सामने आसान लक्ष्यअब भारत को मैच जीतने के लिए केवल 129 रन बनाने हैं। यह लक्ष्य टी20 फॉर्मेट के हिसाब से बेहद आसान माना जा रहा है। भारतीय बल्लेबाजी क्रम मजबूत है और टीम को उम्मीद है कि यह मैच बड़ी आसानी से अपने नाम कर लेगी।फैंस में उत्साहभारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर फैंस में हमेशा गजब का रोमांच देखने को मिलता है। सोशल मीडिया पर भी भारतीय गेंदबाजों की तारीफ हो रही है और लोग टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाने को तैयार बैठे हैं।–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *