पटना में बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक व्यक्ति पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां
Written by pooja Singh
Sources – jagran
*पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां*पटना में बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार की सुबह सवा सात बजे राजा बाजार स्थित पारस एमएमआरआई हॉस्पिटल के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कैदी चंदन मिश्रा को बेड पर ही गोलियों से भून डाला। घटना को पांच शूटरों ने अंजाम दिया और सभी के हाथ में ऑटोमैटिक पिस्टल थे।दुस्साहसी ऐसे कि चेहरा भी नहीं ढका था, चार ने टोपी पहनी थी, एक लंबे बाल व दाढ़ी वाला शूटर सबसे आगे था, कुछ सेकंड में कमरा नंबर 209 में भर्ती कैदी को ताबड़तोड़ गोली मारकर आराम से भाग निकले। फायरिंग की आवाज सुनकर बगल के कमरे में भर्ती मरीज के लोग बाहर निकले, परंतु शूटरों को टोकने का साहस नहीं कर सके।फायरिंग में कैदी के साथ अटेंडट के रूप में मौजूद दो अन्य की पीठ और पैर में गोली के बारूद के छींटे लगे हैं। पुलिस ने फुटेज में दिख रहे सभी शूटरों की पहचान कर ली है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, इनमें फुलवारीशरीफ के तौसीफ उर्फ बादशाह, मन्नू, सूरजभान और भिंडी उर्फ बलवंत सिंह बताए जा रहे हैं। यह भी पता चला है कि बादशाह का एक दोस्त दुर्घटना में गंभीर जख्मी होने के बाद पारस में ही भर्ती है।पुलिस का दावा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद शूटर बक्सर की तरफ भागे। सभी शूटर पटना और बक्सर के हैं। सीसीटीवी फुटेज में दिखे पांच शूटरों में एक का नाम तौसीफ उर्फ बादशाह बताया जा रहा है, जिसका चेहरा मैच कर रहा है। वह फुलवारीशरीफ का निवासी हैं, जो हाल के दिनों में पटना सिटी में भी ठिकाना बनाए हुए था।सोर्स – जागरण