PM Modi की नई Private Secretary Nidhi Tiwari किसी बैच की IFS अधिकारी है?

आईएफएस अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। भारतीय विदेश सेवा अधिकारी तिवारी वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के पर कार्यकृत हैं। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया है कि निधि तिवारी की नई नियुक्ति की जानकारी सामने आई है। 29 मार्च के आदेश में कहा गया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उन्हें स्थाई तौर पर निजी सचिव के रूप में मंजूरी दे दी है।

कौन है निधि तिवारी?
निधि तिवारी 2014 बैच की IFS अधिकारी हैं। वो इससे पहले नवंबर 2022 से प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव के रूप में काम कर रही थी। इससे पहले वो विदेश मंत्रालय के डिसार्मामेन्ट और इंटरनेशनल सिक्योरिटी अफेयर्स डिवीजन में अंडर सेक्रेटरी के पद पर काम कर चुकी है।

अंग्रेज़ी अख़बार “द स्टेट्समैन” की रिपोर्ट के मुताबिक निधि उत्तर प्रदेश के वाराणसी के महमूरगंज की रहने वाली हैं। यह क्षेत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है। यूपीएससी में सफल होने से पहले उन्होंने वाराणसी में एडिशनल कमिश्नर के रूप में काम किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने 2013 की सिविल सेवा परीक्षा में 96वीं रैंक हासिल की और तब से सार्वजनिक सेवा में है।

NSA अजीत डोभाल को रिपोर्ट करती थीं
उनके अंतरास्ट्रीय संबंधों में विशेषज्ञता प्रधानमंत्री कार्यालय में बहुत महत्वपूर्ण रही है खासकर विदेश और सुरक्षा विभाग में जहां वो सीधे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को रिपोर्ट करती थीं। इससे पहले प्रधानमंत्री के दो निजी सचिव थे, हार्दिक सतीश चंद्र शाह और विवेक कुमार। हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह के नए निजी सचिव की भी नियुक्ति हुई थी। पिछले हफ्ते मणिपुर के संघर्षग्रस्त चूराच चांदपुर जिले के पूर्व डिप्टी कमिश्नर पवन यादव को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का निजी सचिव नियुक्त किया गया।

अब प्राइवेट सेक्रेटरी के रूप में उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। इस पद पर वो पीएम मोदी के कार्यक्रमों का समन्वय, बैठकों का आयोजन और सरकारी विभागों के साथ तालमेल बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को संभालेगीं। मंत्रालय के अनुसार निधि को मैट्रिक स्तर 12 के मुताबिक वेतन मिलेगा।
साभार: द लल्लनटॉप
रजत रंजन के द्वारा
Follow me on Instagram- @therajatranjan
Follow us on Instagram- @SadhanaSources