प्रधानमंत्री मोदी ने G7 समिट के लिए पहुंचे कनाडा
रिपोर्ट: पूजा सिंह
साभार: न्यूज 18 हिंदी
फोटो साभार: गूगल
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 समिट के लिए कनाडा पहुंचे। जहां उन्होंने इस समिट में हिस्सा लिया। कनैनिस्किस में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग देशों के लीडर के साथ विशेष बैठक भी की। पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐसी ही द्विपक्षीय बैठक कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ भी की। बैठक में तय किया गया कि दोनों देश एक-दूसरे के साथ संबंधों को मजबूत करेंगे।

G7 समिट में पीएम नरेंद्र मोदी की सक्रिय कूटनीति ने यह साबित किया कि भारत अब सिर्फ भागीदार नहीं, बल्कि वैश्विक मुद्दों का निर्णायक खिलाड़ी बन चुका है। चाहे आतंकवाद पर कड़ा रुख हो या क्लाइमेट चेंज और टेक्नोलॉजी में सहयोग… भारत अब समाधान का हिस्सा है।
G7 समिट में पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने किया। यह स्वागत सिर्फ औपचारिक नहीं बल्कि भारत-कनाडा संबंधों में एक नई ऊर्जा भरने वाला क्षण था।

समिट के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से भी मुलाकात की। यह मुलाकात खास इसलिए रही क्योंकि भारत-जर्मनी की रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे हो रहे हैं। दोनों नेताओं ने आईटी, मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर्स, स्थिरता, रिसर्च और इनोवेशन जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा की। साथ ही, रक्षा और आतंकवाद विरोधी प्रयासों को और सशक्त बनाने का संकल्प दोहराया।


पीएम नरेंद्र मोदी ने मैक्सिको की नव-निर्वाचित राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम से मुलाकात की और उन्हें दो सदियों में पहली महिला राष्ट्रपति बनने पर व्यक्तिगत बधाई दी। दोनों नेताओं ने कृषि, हेल्थकेयर, क्रिटिकल मिनरल्स और सेमीकंडक्टर्स जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की बात की।

पीएम नरेंद्र मोदी की ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा से भी बातचीत हुई। इन मुलाकातों से भारत के इंडो-पैसिफिक और अफ्रीका फोकस को मजबूती मिली है।

प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग से भी बातचीत की। दोनों नेताओं ने ग्रीन हाइड्रोजन, शिपबिल्डिंग, क्रिटिकल टेक्नोलॉजी और सांस्कृतिक साझेदारी पर चर्चा की। दोनों देशों ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग को और मजबूत करने का संकेत दिया।
