पूर्व प्रधानमंत्री के पोते प्रज्वल दुष्कर्म मामले में उम्रकैद
Written by Sadhana bhushan
प्रज्वल रेवना को दुष्कर्म मामले में उम्रकैद बेंगलुरु, एजेंसी एक विशेष अदालत ने जनतादल ( सेक्युलर के) निलंबित नेता एवं पूर्व सांसद प्रज्वल रेवना को शनिवार को उम्रकैद की सजा सुनाई विशेष अदालत के जज संतोष गजानन भट्ट ने दोषी पर 11.5 लाख का जुर्माना भी लगाया।अदालत ने एक दिन पहले शुक्रवार को पूर्वप्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते revanna 34 वर्ष की उम्र में दोषी ठहराया।मैने कुछ गलत नहीं किया : सजा सुनने के बाद रेवना बहुत फुट फूट के रोया। और दावा करता रहा को मैने कुछ ग़लत नहीं किया।प्रज्वल ने बताया कि उसने मैकेनिकल इंजीनियर में पढ़ाई कर चुके हैं और हमेशा मेरिट पर ही पास हुए हैं।पूर्व सांसद ने बताया कि वो कई महिलाओं के साथ दुष्कर्म कर चुके हैं लेकिन कोई भी स्वेच्छा से नहीं आई और पिछले साल लोक सभा चुनाव से 6 दिन पहले आई थीं ।विपक्ष जानबूझकर उन्हें फंसा रहा है।और शिकायत दर्ज करवाई है।और वीडियो वायरल होने लगा तब फंसाया गया है।पीड़िता थी सहायिका – जो कि 48 वर्षीया उस महिला से जुड़ा है जो हासन जिला के होलन्नरसीपुरा में स्थित rewna परिवार में सहायिका थी।2021 ने उसके साथ दो बार दुष्कर्म किया और कैमरे में रिकॉर्ड किया गया।जब सजा कम किए जाने की गुहार काम नहीं आई – पूर्व सांसद ने कहा कि मेरा एक परिवार है जिसे मैने 6 महीने से नहीं देखा ।मैने तब से अपने माता पिता को नहीं देखा कृपया मुझे कम सजा दें ।पूर्व सांसद पर और भी केस हैं दर्ज – एक पूर्व जिला पंचायत और एक अन्य महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप दर्ज हैं।