Prime Minister Modi pahuche Maldives
*भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे मालदीव*भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव के दौरे पर हैं। मालदीव में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह साल भारत और मालदीव अपने राजनयिक संबंधों के साथ 60 साल मना रहे हैं, लेकिन हमारे संबंधों की जड़ें इतिहास से भी पुरानी है और समुद्र जितनी गहरी है। उन्होंने कहा कि, हम केवल पड़ोसी नहीं हैं, सहयात्री भी हैं। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साथ वार्ता के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत मालदीव का सबसे करीबी पड़ोसी है। मालदीव भारत की नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी और महासागर विजन में अहम स्थान रखता है।पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, भारत को मालदीव का सबसे भरोसेमंद मित्र होने पर भी गर्व है। आपदा हो या महामारी भारत हमेशा से फर्स्ट रेस्पोंडर बनकर साथ खड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि असेंशियल कमोडिटी उपलब्ध कराने की बात हो या कोविड के बाद अर्थव्यवस्था को संभालना हो, भारत ने हमेशा साथ मिलकर काम किया है। हमारे लिए दोस्ती पहले है।इसी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी डवलपमेंट पार्टनरशिप को नई उड़ान देने के लिए हमने मालदीव के लिए 565 मिलियन डॉलर यानी करीब 5000 करोड़ रुपये की ऋण सहायता देने का निर्णय लिया है।सोर्स – एनडीटीवी