पुर्णिया पुलिस ने एक करोड़ रुपए से अधिक मूल्य का प्रतिबंधित कफ सीरप पकड़ा है।
रिपोर्ट: बिट्टू कुमार
फोटो साभार: बिट्टू कुमार

पूर्णिया – पूर्णिया पुलिस ने एक करोड़ रुपए से अधिक मूल्य का प्रतिबंधित कफ सीरप पकड़ा है। एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा कि गुप्त सूचना पर डंगराहा ओपी पुलिस ने एक ट्रक को रोक कर जब जांच किया तो ट्रक में चूड़ा के बोरा के नीचे छुपा कर प्रतिबंधित कफ सिरप लाया जा रहा था। जब कफ सिरप की गिनती की गई तो करीब 4000 लीटर यानी 40000 बोतल कफ सिरप बरामद हुआ। ट्रक ड्राइवर महाराष्ट्र के नासिक जिला के मोहम्मद अमन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।


उसके पास से ₹11000 और दो मोबाइल भी बरामद हुआ है। एसपी ने कहा कि पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि वह धनबाद से कफ सिरप लेकर सिलीगुड़ी जा रहा था। उन्होंने कहा कि बरामद कफ सिरप का बाजार मूल्य करीब 1 करोड़ रुपए से अधिक है। इसके बाद एसपी ने डंगराहा चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया और वहां कड़ाई से वाहनों का जांच का निर्देश दिया।