बिहार में आज राहुल गांधी का ‘पलायन रोको यात्रा’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यानी सात अप्रैल को बिहार मिशन पर हैं। आज राहुल गांधी बेगूसराय में ‘पलायन रोको यात्रा’ में हिस्सा लेंगे तथा पटना में दो कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी ने युवाओं से व्हाइट टी-शर्ट में आने को कहा है। यह जानकारी देते हुए कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि राहुल गांधी सुबह पटना पहुंचेंगे और ‘‘पलायन रोको, नौकरी दो’’ पर राज्यव्यापी पदयात्रा के लिए बेगूसराय जाएंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो संदेश साझा किया जिसमें उन्होंने बिहार के युवाओं से सफेद टी-शर्ट पहनकर मार्च में शामिल होने का आग्रह किया। वहीं सफेद टी-शर्ट ही क्यों? इसका भी जवाब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिया है कि, इससे पूरी दुनिया को बिहार के नौजवानों का इमोशन दिखेगा।

राहुल गांधी ने वीडियो में कहा, ‘हमारा उद्देश्य बिहार के युवाओं की दुर्दशा की ओर दुनिया का ध्यान आकर्षित करना है। ये युवा देख रहे हैं कि सरकारी नौकरियां दिन-प्रतिदिन कम होती जा रही हैं और निजीकरण से कोई लाभ नहीं हो रहा। अपने अधिकारों के लिए सरकार पर दबाव बनाने और उसे (सत्ता से) हटाने के लिए आवाज उठाएं।’
सोर्स – एनडीटीवी
By: Pooja Singh