राज्य के एक करोड़ 11 लाख से अधिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन
बनमनखी (पूर्णियां) राज्य के एक करोड़ 11 लाख से अधिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों के खाते में 1100 रूपया प्रति लाभुक हस्तांतरित कर दी गई ।कृष्ण कुमार ऋषि बनमनखी विधायक।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बनमनखी विधायक सह सचेतक कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पहले प्रतिमाह ₹400 की राशि लाभार्थियों को दी जाती थी, जिसे बढ़ाकर 1100 रुपए कर दिया गया है उन्होंने कहा कि वर्तमान डबल इंजन की सरकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत ब्रद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं को अब हर माह ₹1100 प्रति लाभुक 10 तारीख को उनके खाते में राशि भेज दी जाएगी। विधायक श्री ऋषि ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बनमनखी प्रखंड के बोहरा में कुल 1223 ,बनमनखी नगर बजार , 3173 ,बिशनपुरदत 1674, चांदपुर भंगहा 1864, धरहरा 1681, धरहरा चकला भुनाई 1314, गंगापुर 1203, जियनगंज 1184 ,हरिमूढी 994, कचहरी बलुवा 1327, काझीहृदय नगर 994 ,कोसी शरण देवोतर 1254, लादुगढ 1490, मधुबन 1344, महादेवपुर 1175, महाराजगंज 1996, महाराजगंज दो 1167, मझुवा प्रेम राज 1432, मोहनिया चकला
1851, नौलक्खी 1100 ,पिपरा 1489 ,रामनगर फरसही 1086, रामपुर तिलक 1810, रूपौली उत्तर
723 ,रुपौली दक्षिण 1381, साहूरिया सुबहाय मिलिक 1706 ,अभय राम चकला 1576, यानी कुल 40 378 लाभुकों के खाते में 4 करोड़ 44 लाख 15 हजार800रू की राशि हस्तानांतरित कर दी गई है ,शेष लंबित आवेदन अति शीघ्र स्वीकृत करके लाभार्थियों को इसका सीधा लाभ खाते के माध्यम से पहुंच जाएगी। विधायक श्री ऋषि ने क्षेत्र वासियों से आग्रह किया है कि बचे हुए पात्र लाभुक आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से फार्म जमा करवा कर समुचित लाभ ले सकते हैं ।उन्होंने कहा की डबल इंजन की सरकार सभी वर्गों के उत्थान हेतु सतत प्रयासरत है और कई लाभकारी योजनाएं चलाने हेतु संकल्पित है।
(बिट्टू कुमार)-