ससुर ने दामाद को उतारा मौत के घाट
*दरभंगा से बड़ी खबर, ससुर ने दामाद को उतारा मौत के घाट*बिहार के दरभंगा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां डीएमसीएच के आपातकालीन विभाग के परिसर में सोमवार की शाम नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले एक छात्र को गोली मार दी गई। छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई। वहां मौजूद नर्सिंग के छात्रों ने गोली मारने वाले को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।घटना के विरोध में नर्सिंग के छात्रों ने इमरजेंसी के गेट पर हो- हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को काबू में करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। इस क्रम में कुछ समय के लिए इमरजेंसी सेवा प्रभावित हुई।वही बाद में डीएम कौशल कुमार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, सदर एसडीओ विकास कुमार आदि डीएमसीएच पहुंचे। छात्रों को समझा-बुझा कर शांत किया गया। मृतक छात्र राहुल कुमार, सुपौल जिले के पिपरा थाना के तुलापट्टी गांव के गणेश मंडल का पुत्र था। मारने वाला प्रेम शंकर झा सहरसा जिले का है। छात्रों की पिटाई से गोली मारने वाले की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि गोली मारने को लेकर जिसे आरोपित किया गया है वह राहुल का ससुर है। युवक ने साथ पढ़ने वाली लड़की से शादी कर ली थी। इससे कन्या पक्ष के लोग नाराज थे।जानकारी के अनुसार, राहुल ने साथ पढ़ने वाली एक लड़की से प्रेम विवाह कर लिया था। इस शादी से लड़की के परिजन नाखुश थे। गुस्साए लड़की के पिता ने छुट्टी के बाद जा रहे दामाद के सीने में गोली मार दी। घटना के बाद भाग रहे लड़की के पिता को छात्रों ने घेर लिया। जमकर धुलाई कर दी। मारने वाले की हालत चिंताजनक है। जानकारी के अनुसार दोनों ने कुछ दिन पहले ही शादी की थी। घटना के विरोध में नर्सिंग छात्रों ने डीएमसीएच को बंद करने का प्रयास किया। इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। वही इस घटना में शामिल दोषी को नर्सिंग छात्र कड़ी सजा की मांग कर रहे है। सोर्स – प्रभात खबर