Bringing Today's Stories and news to Your Screen

News

सेवा संस्कार आचार्य प्रशिक्षण वर्ग हुआ प्रारंभ

*सेवा संस्कार आचार्य प्रशिक्षण वर्ग हुआ प्रारंभ*बनमनखी (पूर्णियां)(बिट्टू कुमार)-17-07-2025 से 19-07-2025 तक सरस्वती विद्या मंदिर बनमनखी,पूर्णिया में आयोजित तीन दिवसीय सेवा संस्कार आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का विधिवत उद्घाटन किया गया।इस पुनीत अवसर पर बनमनखी विधायक श्री कृष्ण कुमार ऋषिदेव, प्रबंधकरणी समिति के अध्यक्ष श्री गणेश मंडल, प्रांतीय सेवा प्रमुख श्री प्रमोद कुमार ठाकुर, प्रवासी कार्यकर्ता श्री गणेश प्रसाद, विभाग संयोजक श्री बीरेंद्र कुमार मेहता, संकुल संयोजक श्री बिंदेश्वरी महतो, सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज के प्रधानाचार्य श्री आशुतोष कुमार मिश्रा, सरस्वती विद्या मंदिर बालिका पूर्णिया के प्रधानाचार्य महोदया श्रीमती सरोज,बड़हरा कोठी के प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार झा, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री धीरेंद्र मालाकार तथा सभी समिति सदस्य एवं आचार्य बंधु/ भगिनी उपस्थित रहे।इस मौके पर बनमनखी के सभापति श्री मती संजना देवी तथा उपसभापति श्रीमती परमिला देवी तथा विद्यालय के सचिव डॉक्टर देव चरण कश्यप, वीर नारायण गुप्ता, रामचंद्र चौधरी, नीरज कुमार आनंद, शशि शेखर कुमार, शिवशंकर तिवारी, संतोष चौरसिया, मंटू दास, दिलीप झा, अनील दास सहित अन्य सम्मानित महानुभाव उपस्थित भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *