Bringing Today's Stories and news to Your Screen

Uncategorized

कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला ने दुनिया को कहा अलविदा

*’कांटा लगा’ गाने से मशहूर अभिनेत्री शेफाली जरीवाला ने दुनियां को कहा अलविदा* बॉलीवुड जगत से एक दुखभरी खबर सामने आई है। दरअसल, ‘कांटा लगा’ गाने से घर-घर में चर्चित हुईं शेफाली जरीवाला की अचानक मौत हो गई है। 42 साल की उम्र में 27 जून 2025 की रात उन्हें हार्ट अटैक आया। इसके बाद उनके पति पराग त्यागी और तीन लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना के बाद बॉलीवुड से कई लोगों ने शेफाली को श्रद्धांजलि दी है।शेफाली जरीवाला के निधन की अचानक आई खबर ने उनके दोस्तों और फैंस को दुखी कर दिया है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना सदमा और दुख शेयर किया। अली गोनी, मीका सिंह, राजीव अदतिया, काम्या पंजाबी और कई हस्तियों ने अपना दुख व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी है। वही एक इमोशनल नोट शेयर करते हुए मीका सिंह ने लिखा, ‘मैं बहुत सदमे में हूं, दुखी हूं और दिल भारी महसूस कर रहा हूं… हमारी प्यारी स्टार और मेरी सबसे प्यारी दोस्त @shefalijariwala हमें छोड़कर चली गई हैं। अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। आपको हमेशा आपकी शालीनता, मुस्कान और जोश के लिए याद किया जाएगा। ओम शांति।’सोर्स – नव भारत टाइम्स

Written by pooja singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *