श्वेता सिंह को मिला बेस्ट न्यूज एंकर का अवॉर्ड
श्र्वेता सिंह को मिला बेस्ट न्यूज़ एंकर (हिंदी) का अवॉर्ड
मुंबई में आयोजित 11वें इंटरनेशनल आइकॉनिक अवॉर्ड्स 2025 में हिंदी पत्रकारिता की मशहूर एंकर श्र्वेता सिंह को बेस्ट न्यूज़ एंकर (हिंदी) के खिताब से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि के साथ एक बार फिर आजतक चैनल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है।श्र्वेता सिंह लंबे समय से देश की अग्रणी महिला पत्रकारों में गिनी जाती हैं। उनकी सटीक और धारदार एंकरिंग, बेबाक अंदाज और स्पष्ट विश्लेषण ने दर्शकों के बीच उन्हें खास पहचान दिलाई है। चुनावी कवरेज हो या बड़े राष्ट्रीय मुद्दे, श्र्वेता सिंह की प्रस्तुति हमेशा दर्शकों को जोड़कर रखती है।इंटरनेशनल आइकॉनिक अवॉर्ड्स का आयोजन हर साल मीडिया, एंटरटेनमेंट और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित करने के लिए किया जाता है। इस बार के समारोह में कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की और विभिन्न कैटेगरी में अवॉर्ड्स प्रदान किए गए।इस सम्मान पर आजतक परिवार ने खुशी जताई और कहा कि यह उपलब्धि न केवल चैनल बल्कि पूरे देश के मीडिया जगत के लिए गर्व की बात है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी दर्शकों और प्रशंसकों ने श्र्वेता सिंह को ढेरों बधाइयाँ दीं।इस जीत के साथ एक बार फिर साबित हुआ है कि श्र्वेता सिंह भारतीय पत्रकारिता की सबसे विश्वसनीय और लोकप्रिय एंकरों में शुमार हैं।
