सोने के कंगन होते तो शायद वो अपने सांस को ही रोक देता
आज पूरे दिन एक न्यूज वायरल होता रहा जिसमें एक बेटा मां की चिता पर लेट गया और 2 घंटे तक अंतिम संस्कार में होती रही देर।
लोग बनाते रहे वीडियो पर उससे उसके बेटे par कोई फर्क नहीं पड़ा और नहीं उसने ये सोचा होगा कि उसकी ये हरकत सबसे शर्मनाक और पूरी दुनिया के लोगों में चर्चा का विषय बना देगी ।
सोने के कंगन होते तो शायद वो अपने सांस को ही रोक देता …
खैर ये तमाशा पूरे दो घंटे चलते रहा…
जब घर से आंगन मांगा गया तब जाकर बेटा चिता की अस्थि से उतरा और अंतिम संस्कार होने दिया ।
सोशल मीडिया पर दिन ये न्यूज वायरल होती रही देख देख कर लोग शर्मिंदा होते रहे ।
और सोचने पर मजबूर हो गए कि आखिर हमारा समाज किस ओर जा रह है।
अगर बेटा मां के चांदी के कंगन के लिए उनके अंतिम संस्कार में बाधा बन सकता है तो सोचिए कि वो अपनी मां को कितनी यातनाएं देता होगा या उनके मरने के नए नए तरीके अपनाता होगा।
जब वो चिता पर लेट गया और जिद करने लगा कंगन के लिए तो उसके बच्चे तो आस पास में होने न उनके मन पर क्या गहरा असर पड़ रहा होगा कि देखो की कैसे कर रहे हैं हमारे पापा क्या इनके लिए अपनी मां से ज्यादा जरूरी है कंगन ।
तो वो भी तो एक दिन भविष्य में उसी कंगन के लिए लड़ेंगे ।
बहुत घृणित कार्य किया है इस पुत्र ने इसने अपने साथ पूरे राजस्थान का नाम डूबा दिया ।
सुबह से जब मैं न्यूज देख रही थी तो पुत्र की ब्राह्मण वाली चुटिया देख कर डर लग रहा था कि हाय ये मेरे बिहार का न हो वरना ऐसी हरकत से मेरे बिहार का नाम खराब हो जाएगा और इस डर से मैं जगह का नाम देख भी नहीं रही थी लेकिन एक जगह लिखा था राजस्थान तो अपने लिए अच्छा लगा राजस्थान वालों के लिए बुरा लगा लेकिन ये तो पूरे मानव समाज को कलंकित करने वाला वाक्या था ।
जिसने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया ।
क्या लोग अपने स्तर को इतना नीचे भी गिरा सकते हैं ।
Written and edited by sadhana Bhushan