83 साल की उम्र में कोटा श्रीनिवास राव ने इस दुनियां को कहा अलविदा
Written by Pooja Singh
साउथ फिल्म जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, आज यानी रविवार की सुबह फिल्मी सि83 साल की उम्र में कोटा श्रीनिवास राव नेतारों व राजनीतिक गलियों के बीच हलचल मचा दी है। हिंदी सिनेमा को पांच दशक में सैकड़ों मूवी देने वाले दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव अब इस दुनिया में नहीं रहे।83 साल की उम्र में कोटा श्रीनिवास राव ने रविवार (13 जुलाई) को हैदराबाद में आखिरी सांस ली। कहा जा रहा है कि अभिनेता पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। वह उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। कोटा श्रीनिवास के जाने से फिल्मी दुनिया को बड़ा झटका लगा है।

कई सितारों और नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है। जहां अभिनेता के अंतिम दर्शन के लिए उनके प्रशंसक, राजनीति के दिग्गज और कई सेलेब्स उनके घर पहुंच रहे हैं, जिसके वीडियोज भी सामने आ रहे हैं।तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष एन रामचंदर राव ने कहा- ‘अभिनेता के निधन से पूरा सिनेमा उद्योग शोक में डूब गया है। उनका निधन न केवल तेलुगु फिल्म उद्योग के लिए, बल्कि पूरे भारतीय फिल्म उद्योग और भाजपा के लिए भी एक क्षति है।’वही टॉलीवुड मेगास्टार चिरंजीवी ने एक्स पर अपने लंबे पोस्ट में श्रीनिवास राव को कई प्रतिभाओं का धनी कहा है। उनके शानदार करियर को याद करते हुए, उन्होंने उनकी स्क्रीन उपस्थिति की तारीफ की है। चिरंजीवी ने कहा है वह अपने पीछे एक शून्य छोड़ गए हैं।इनके अलावा साउथ के मशहूर अभिनेता रवि तेजा ने कोटा श्रीनिवास राव को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने श्रीनिवास राव के साथ ‘नी कोसम’, ‘अन्नय्या’, ‘मिरापकाय’ और ‘पावर’ सहित कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने श्रीनिवास राव के निधन पर गहरा दुःख जताया। उन्होंने बताया कि उनके करियर पर राव का प्रभाव था।उन्होंने एक्स पर लिखा ‘उन्हें देखते हुए, उनकी तारीफ करते हुए और उनके हर अभिनय से सीखते हुए बड़ा हुआ हूं। कोटा श्रीनिवास राव मेरे लिए परिवार की तरह थे। उनके साथ काम करने की अच्छी यादें मेरे मन में हैं। कोटा श्रीनिवास राव गारू, आपकी आत्मा को शांति मिले। ओम शांति।’ इनके अलावा अन्य नेताओं व अभिनेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया है।सोर्स – अमर उजाला