राजद उम्मीदवार विष्णुदेव से खास बातचीत
रिपोर्ट: बिट्टू कुमार
फोटो साभार: बिट्टू कुमार
बनमनखी के राजद उम्मीदवार विष्णुदेव ऋषि से खास बातचीत। बिट्टू कुमार की खास रिपोर्ट। कुछ महिने के बाद बिहार मे विधानसभा का चुनाव होना है ।जितने भी प्रत्याशी है खूब मेहनत कर रहे है ।दिन रात अपने अपने क्षेत्र मे भ्रमण कर रहे है ।खुब आशिर्वाद भी ले रहे है ।

इसी संदर्भ मे आज राजद के प्रत्याशी विष्णुदेव ऋषि ने बताया कि मै एक शिक्षक हूॅ और शिक्षक पद से रिटायर हुआ हूॅ।तीन सालो से मै राजद परिवार की सेवा कर रहे है ।कुछ दिन पूर्व मै राजद परिवार के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ,तेजस्वी यादव ,राजमाता राबडी देवी ,मीसा भारती सहित कई अन्य राजद के नेता से मिला ।मुझे आश्वासन मिला है की टिकट मुझे प्राप्त होगा ।कहा गया है की बनमनखी विधानसभा के लोगो की सेवा किजीऐ।मेरा राजनीति मे आने का खास मकसद यह है की बनमनखी का विकास कैसे हो ? क्योकि पिछले बीस सालो से कोई माननीय अगले पार्टी के विधायक विराजमान है ।वो तीन बार मंत्री भी बने पर सब कुछ मे बंदरबांट कर लिऐ।बनमनखी की जनता आज भी रो रही है ।कोई भी नेता उसका दुख दर्द सुनने और समझने वाला नही है ।बीस सालो से बनमनखी की जनता को ठगा गया है ।

पहले वृध्दा पेंशन चार सौ रूपैया प्रत्येक माह था ,अब जब चुनाव आने वाले है तो ग्यारह सौ रुपये कर दिया गया है ।पर मेरी सरकार आऐगी तो मा बहन योजना से सभी माता बहनो के खाता मे पच्चीस सौ रूपये देने का काम किया जाऐगा ।बनमनखी मे आज तक आरओभी पुल नही बना ।जिसके चलते अनुमंडलीय अस्पताल के पास घंटो जाम की समस्या बनी रहती है ।एक भी फैक्ट्री नही है जिससे कि लोगो को काम मिल सके ।हजारो की संख्या मे आज भी बनमनखी से लोग पलायन कर रहे है ।इन्ही सब चीजो को देख कर दुख होता है ।इसलिऐ मै राजनीति ज्वाइन किया ।

इस बार तेजस्वी जी के हाथो को मजबूत करना है और उन्हे मुख्यमंत्री बनाना है ।हालाकि बताते चले कि बनमनखी एक सुरक्षित सीट है ।और विषणुदेव ऋषि एक पढे लिखे व्यक्ति है ।हालाकि अभी किसी भी उम्मीदवार को कोई चुनाव चिन्ह नही मिला है ।अब ये तो आने वाला समय ही बताऐगा कि बनमनखी के लोगो का कितना प्यार और आशिर्वाद विष्णुदेव ऋषि को मिलता है ।