Bringing Today's Stories and news to Your Screen

ArticleNews

SSC phase 13 exam cancelled on the first day

written by pooja Singh

edited by Sadhana bhushan

*एसएससी चरण 13 परीक्षा पहले ही दिन हुई कैंसिल**SSC Phase 13 exam cancelled on the first day*कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने परीक्षा के पहले दिन तकनीकी और प्रशासनिक समस्याओं के बाद कुछ केंद्रों पर चयन पद चरण 13 की कंप्यूटर-आधारित परीक्षा रद्द कर दी है। आज यानी 24 जुलाई से शुरू हुई एसएससी चयन पद चरण 13 की परीक्षा 1 अगस्त तक चलने वाली है।जहां एक्स पर साझा किए गए पोस्ट में केंद्र के बाहर लगे नोटिस में लिखा था, ‘दिनांक 24/07/2025 को सुबह 9.30 से 10.30 के बीच एजुकासा इंटरनेशनल, हुबली केंद्र पर निर्धारित एसएससी स्टाफ सिलेक्शन पोस्ट का कंप्यूटर आधारित परीक्षण तकनीकी खराबी के चलते स्थगित कर दिया गया है।’ साझा किए गए नोटिस में आगे लिखा था, ‘यह परीक्षा जल्द ही पुनर्निधारित की जाएगी। सभी उम्मीदवारों आज एसएमएस और ईमेल के माध्यम से इस संबंध में जानकारी प्रदान कर दी जाएगी। उम्मीदवार एसएससी की वेबसाइट के संपर्क में रहें।’वही परीक्षा स्थगित होने के कारण कई अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा, जहां बिना किसी पूर्व सूचना के परीक्षा रद्द करने के कारण परीक्षार्थियों को काफी असुविधा हो रही है, जिससे वे काफी नाराज हैं और अपनी बात सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं।यह बताते चलें कि SSC की परीक्षा आज से शुरू हुई है और यह अलग अलग परीक्षा दिसम्बर तक चलेगी, इसमें कई सारे परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जैसे Selection Post Phase-XIII, CGL, CHSL, MTS,o CPO, GD इत्यादि। पहले यह परीक्षा TCS (Tata Consultancy Services) आयोजित करवाती थी लेकिन इस साल तीन कंपनियां मिलकर यह आयोजित करवा रही है जिसमें से एक है Eduquity, जिस पर पहले भी कई फर्जीवाड़ा का आरोप लगा है, जैसे मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा, मध्य प्रदेश पुलिस परीक्षा, इसके बावजूद भी Vendor Eduquity को दिया गया, और पहले ही दिन उम्मीदवार को कई सारे परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसका एक और कारण था कि SSC ने ये कहा था कि परीक्षा का प्रश्न पत्र Aritificial Intelligence (AI) द्वारा सेट किया जाएगा और पेपर शुरू होने के 15 मिनट पहले प्रश्न को तैयार कर के विद्यार्थी सबको भेजा जाएगा। इसी की वजह से आज कई जगह परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *