छात्र-छात्राएं हो रहे हैं परेशान लगा रहे हैं विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के चक्कर: – अभिषेक सिंह
रिपोर्ट: बिट्टू कुमार
संपादित (edited by): रजत रंजन
फोटो साभार: बिट्टू कुमार

बनमनखी (पूर्णिया) – छात्रसंघ अध्यक्ष सह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक सिंह ने बताया, आज मैं बहुत सारे छात्रों से मिला जिसके साथ बहुत सारे समस्याएं थी। जो सत्र 2024-28 के छात्र हैं, स्नातक सेमेस्टर 2 के परीक्षा फॉर्म भरने में बहुत बड़ी समस्या आ रही है जिस कारण छात्र विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के चक्कर लगा रहे हैं और छात्रों का समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।

वैसे छात्र जो की स्नातक सेमेस्टर 1 CIA की परीक्षा में उपस्थिति था लेकिन उन्हें अनुपस्थित कर दिया गया और उनका फॉर्म भरने से वंचित कर रहा है वैसे छात्र बहुत है जो कि अनुपस्थित होने के कारण वह अपने विश्वविद्यालय में महाविद्यालय में आवेदन दिया गया है लेकिन किसी भी तरह का कोई भी सुनवाई नहीं किया जा रहा है, जिस कारण छात्र बहुत परेशान है।

और वैसे छात्र फॉर्म भरने से वंचित रह गए और बहुत सारे वैसे भी छात्र है जो कि ABC id/APAAR id आधार से नंबर लिंक नहीं होने के कारण, बनाने में समय लग रहा ओर बहुत वैसे भी छात्र है जो कि सत्र 2023-27 के है उनका रजिस्ट्रेशन SEM 2 का सत्र 2024-28 में हुआ उसका रजिस्ट्रेशन कार्ड भी निकल रहा है।

विश्वविद्यालय प्रशासन और महाविद्यालय प्रशासन से मैं कहना चाहता हूं कि सब समस्या को जाए और जल्द से जल्द वैसे छात्रों का रिजल्ट सुधार कर ओर परीक्षा फॉर्म का डेट फिर से बढ़ाया जाए जो कि जिसका ABC id नहीं बना और जो छात्र परीक्षा दिए उसे अनुपस्थित कर दिया गया उसे परीक्षा फॉर्म भरने दिया जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों के साथ छात्रहित के लिए चरणवध आंदोलन किया जाएगा।