“आप इंसान हैं,” Supreme Court ने AI से जोड़कर वकील से कुछ ऐसा पूछा कि पूरी कोर्ट लोट-पोट हो गई!
वैसे तो सुप्रीम कोर्ट की तीखी टिप्पणियां अक्सर खबर बनती हैं लेकिन 8 अप्रैल को कोर्ट की सुनवाई के दौरान एक मजेदार वाक्या सामने आया, जब जजों ने वकील से पूछ लिया आप असली है या एआई अवतार हैं। दरअसल वकील वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए थे। जस्टिस बी वी नागरत्ना ने वकील से पूछ लिया, क्या आप असली हैं? क्या आप सच में इंसान हैं?

इस सवाल के बाद सबकी हंसी फूट पड़ी, हालांकि वकील साहब ने बड़ी मासूमियत से जवाब दिया, मैं आपको यकीन दिलाता हूँ माय लॉर्ड मैं असली हूँ और मैं सच बोल रहा हूँ। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस बातचीत को और रोचक बनाते हुए जस्टिस एससी शर्मा ने कहा, आज खबर आई थी कि न्यूयॉर्क में एक AI जेनरेटेड इंसान कोर्ट में पेश हुआ और केस लड़ा। तो क्या आप वही हैं?

दरअसल जस्टिस एससी शर्मा ने जिस मामले का हवाला दिया वो न्यूयॉर्क का है। यहां 74 साल के जेरोम डेवाल्ड नाम के शख्स ने अपना केस लड़ने के लिए एक AI जेनरेटेड अवतार का इस्तेमाल किया। जेरोम का अपनी पुरानी कंपनी से झगड़ा चल रहा था। जेरोम प्रोफेशनल वकील नहीं थे इसलिए कोर्ट ने उन्हें अपनी बात रखने के लिए एक प्री रिकॉर्डेड वीडियो दिखाने की इजाजत दी थी।

जेरोम डेवाल्ड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट की सुनवाई में जुड़े थे। उन्होंने जो वीडियो अदालत में प्रस्तुत किया उसमें एक जवान आदमी दिख रहा था, उसके पीछे का बैकग्राउंड साफ नहीं था। जजों को इससे संभ्रम हुआ, जिसके बाद जेरोम ने बताया कि वीडियो में नजर आ रहा इंसान असली नहीं है, उन्होंने कम्प्यूटर से इसे बनाया है।

उनकी यह बात सुनकर जज नाराज हो गए, उन्होंने कहा, “मुझे धोखा देना पसंद नहीं आया, तुमने मुझे सच नहीं बताया।” बस इसी घटना का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट के जजों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए वकील को AI जेनरेटेड अवतार समझ लिया और उनसे पूछ कर पुष्टि किया कि वो सच में इंसान हैं या नहीं।
साभार: द लल्लनटॉप
Pic Credit: AI
रजत रंजन के द्वारा
Follow me on Instagram- @therajatranjan
Follow us on Instagram- @SadhanaSources