अनोखा इस्तीफा पत्र: लड़की ने टिश्यू पेपर पर लिखकर दिया रेजिग्नेशन, बताई ये वजह
रेजिग्नेशन लेटर तो आपने बहुत तरह के देखें होंगे और आजकल तो सोशल मीडिया यूज़र अपनी हर छोटी से छोटी बात शेयर करते रहते हैं ।
उसमें से कई किस्से वाकई में मज़ेदार होते हैं और कई तो लगता है यार क्यों हम सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं क्या वाकई में इन लोगों की दकियानूसी बातें देखने के लिए इतना महंगा रिचार्ज करवाया है ।

और कभी दिल खुश सा हो जाता है लगता है सही किया और हम एक्साइटेड होकर कमेंट करने लगते हैं जिससे उनके कमेंट्स बढ़ जातें हैं और तो और उनकी इन ऊटपटांग हरकत से हम उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं और वे लाखों में खेलते हैं ।
हम उन्हें बेवकूफ समझते है और वो वाकई में हमे बेवकूफ बनाते हैं । और पैसे कमाते हैं ।

छोड़े भावनाओं में नहीं बहते हैं और अभी हम रेजिग्नेशन लेटर की बात कर रहे थें एक लड़की ने ये लेटर लिखने के लिए कोई ऐसे वैसे पेपर का उपयोग नहीं किया बल्कि उसने टिशू पेपर का उपयोग किया और उसपर लिखा की आपने मेरा उपयोग इस टिशू पेपर की तरह किया और मुझे ऐसा महसूस कराया कि जैसे मैं एक टिशू पेपर हूं जब चाहा उपयोग किया जब चाहा फेंक दिया ।

जी हां यह घटना भारत की नहीं बल्कि सिंगापुर की है और वो भी कंपनी की डायरेक्टर एंजेला योह ने लिंकडिन पर अपनी स्टोरी शेयर की है जो कि पूरी दुनिया में आश्चर्य का विषय बनी हुई है
उन्होंने साथ में सभी कंपनियों से निवेदन किया है कि आप अपने कर्मचारी के साथ बुरा व्यवहार न करें जब वो आपके पास से जाएं तो अपने साथ कोई कड़वाहट न लेकर जाए वो आपके लिए शुक्रिया लेकर जाएं ।
और इसके साथ ही उन्होंने वो टिशू पेपर पर लिखा लेटर भी पोस्ट करती हैं जिसपर वाकई में ये सब लिखा हुआ है ।