अहमदाबाद विमान हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि: अभाविप
रिपोर्ट: बिट्टू कुमार
फोटो साभार: बिट्टू कुमार
बनमनखी (पूर्णिया) – बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत मुख्य बाजार नेहरू चौक स्थित अभाविप के नगर मंत्री प्रहलाद कुमार के नेतृत्व में अहमदाबाद विमान हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल कुमार ने कहा कि यह विमान दुर्घटना पूरे देश को दुखी कर गई है।


उन्होंने इस ह्रदय विदारक हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की, साथ ही दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारों को सहन शक्ति की प्रार्थना की। अन्य वक्ताओं ने भी हादसे पर दुःख जताया। विहिप प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर तिवारी ने कहा कि अहमदाबाद की यह घटना कुछ परिवारों का नहीं, पूरे समाज का नुकसान है। कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

अधिवक्ता शशिशेखर ने कहा कि कहा कि यह विमान दुर्घटना सभी के लिए गहरी क्षति है। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके दुःख में वे पूरी तरह सहभागी हैं। श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह नीरज कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष संतोष चौरसिया, संतोष झा, कुमार गौरव, रंजित गुप्ता, वीरनारायण गुप्ता, अर्जन यादव, दिनेश चौधरी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।