जानकीनगर थाना अन्तर्गत दो बदमाश अपराध की योजना बना रहे थे चढ गये पुलिस के हत्थे।
बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के जानकीनगर थाना अन्तर्गत दो बदमाश अपराध की योजना बना रहे थे चढ गये पुलिस के हत्थे। बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार ने पत्रकारों को बताया कि दिनांक 15 अप्रैल को एक गुप्त सूचना मिली कि मधेपुरा से दो अपराधकर्मी जानकीनगर थाना अन्तर्गत बेलतरी के समीप अपराधिक घटना के उद्देश्य से आने वाले है। उक्त सूचना के सत्यापन हेतु वरीय पदाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया। मेरे नेतृत्व में जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान, एएसआई राजाराम सबदल के साथ छापेमारी की गई,ग्राम बेलतरी के पास दो अपराधकर्मी को लोडेड देशी पिस्टल एक जिंदा कारतूस,मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में बताया गया कि बेलतरी के पास लूटपाट करने के उद्देश्य से आये थे। गिरफ्तार अभियुक्त मन्नू कुमार उर्फ अभिमन्यु कुमार मुरलीगंज निवासी,समर राज उर्फ नीतीश कुमार मुरलीगंज निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट-बिट्टू कुमार
मो0-9471650140