UGC के चेयरमैन मामिडाला जगदीश कुमार अपने पद से रिटायर
मामिडाला जगदीश कुमार यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानी UGC चेयरमैन के पद से रिटायर्ड हो गए हैं। उन्होंने फरवरी 2022 में ये पद संभाला था। वो भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष रहे हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) की सामान्य परिषद के अध्यक्ष भी रहे हैं। वे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के सदस्य भी रहे हैं।

वर्तमान में वे एम जगदीश कुमार साइंटिफिक रिपोर्ट्स के संपादकीय बोर्ड में शामिल हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स, USA द्वारा प्रकाशित IEEE जर्नल ऑफ द इलेक्ट्रॉन डिवाइसेज सोसाइटी के एडिटर भी हैं।

UGC के अनुसार, मामिडाला जगदीश कुमार के कार्यकाल खत्म होने के बाद जल्दी ही नए नाम की घोषणा की जाएगी।
सोर्स – दैनिक भास्कर
By: Pooja Singh
- यूक्रेन के नौसैनिक ड्रोन ने रूस की ‘शैडो फ्लीट’ पर किया हमला, दो ऑयल टैंकर क्षतिग्रस्त
- नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ नई FIR दर्ज
- नकली शव लेकर पहुंचे युवक , मुक्तेश्वर गंगा घाट पर मचा हड़कंप
- नकली शव लेकर पहुँचे दो युवक, मुक्तेश्वरगढ़ गंगा घाट पर मचा हड़कंपमुक्तेश्वरगढ़ (गंगा घाट) पर उस समय हड़कंप मच गया जब दो युवक देर शाम एक नकली शव लेकर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक गंगा में अंतिम संस्कार की तैयारी जैसा माहौल बना रहे थे, लेकिन पास जाकर लोगों को शक हुआ कि शव असली नहीं, बल्कि नकली है।सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और घाट पर मौजूद कर्मी युवक से पूछताछ करने लगे। बताया जा रहा है कि दोनों युवक किसी तरह का सोशल मीडिया वीडियो या स्टंट शूट करने की कोशिश कर रहे थे, जिसकी अनुमति न तो प्रशासन से ली गई थी और न ही घाट प्रबंधन से।घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई है। पूछताछ में यह स्पष्ट हो सकेगा कि युवक का असली मकसद क्या था और वे किस उद्देश्य से नकली शव लेकर घाट पर पहुँचे थे।स्थानीय लोगों ने ऐसे कृत्यों पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि गंगा घाट एक पवित्र स्थल है और यहां इस तरह की हरकतें अस्वीकार्य हैं।—
- शोले से चुपके चुपके तक—हिंदी सिनेमा के यादगार संवाद फिर हुए चर्चा में ” संवादों में रह गए धर्मेंद्र
