UGC के चेयरमैन मामिडाला जगदीश कुमार अपने पद से रिटायर
मामिडाला जगदीश कुमार यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानी UGC चेयरमैन के पद से रिटायर्ड हो गए हैं। उन्होंने फरवरी 2022 में ये पद संभाला था। वो भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष रहे हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) की सामान्य परिषद के अध्यक्ष भी रहे हैं। वे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के सदस्य भी रहे हैं।

वर्तमान में वे एम जगदीश कुमार साइंटिफिक रिपोर्ट्स के संपादकीय बोर्ड में शामिल हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स, USA द्वारा प्रकाशित IEEE जर्नल ऑफ द इलेक्ट्रॉन डिवाइसेज सोसाइटी के एडिटर भी हैं।

UGC के अनुसार, मामिडाला जगदीश कुमार के कार्यकाल खत्म होने के बाद जल्दी ही नए नाम की घोषणा की जाएगी।
सोर्स – दैनिक भास्कर
By: Pooja Singh