Up muradabad me do mushlim yuvtiyon ne apnaya vaidik dharm
written by abhishek thakur
edited by sadhana bhushan
*यूपी के मुरादाबाद में दो मुस्लिम युवतियों ने अपनाया वैदिक धर्म*कटघर निवासी स्वालेहीन ने इस्लाम को त्याग कर अपना नाम शालिनी रख लिया। जबकि भोजपुर निवासी नूर फातमा ने अपना नाम नीलम रखा।उन्होंने किसी भी तरह का दबाव न होने की बात कही और बताया कि यह निर्णय उन्होंने स्वेच्छा से लिया है। नूर फातमा, परिवर्तित नाम नीलम के अनुसार भी उनका यह निर्णय पूरी तरह स्वेच्छा से लिया गया है ।आर्य समाज मंदिर के अधिकारियों ने भी पुष्टि की कि युवतियों ने धर्म परिवर्तन के सभी औपचारिक कदम अपनी इच्छा से उठाए हैं। शुद्धि उपरांत दोनों युवतियों का दो हिंदू युवकों से विवाह भी संपन्न हुआ।