विद्या स्थली विद्यालय ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
रिपोर्ट: बिट्टू कुमार
फोटो साभार: बिट्टू कुमार
बनमनखी (पूर्णिया) – विद्या स्थली इंटरनेशनल स्कूल बनमनखी द्वारा भक्त प्रहलाद मंदिर परिसर में अंतराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन योगा शिक्षक सह अधिवक्ता शशि शेखर कुमार के साथ योगा शिक्षक सोनू कुमार के नेतृत्व में योगा, आसन, प्राणायाम के विभिन्न क्रियाकलाप के साथ संपन्न हुआ।

उपर्युक्त योग दिवस कार्यक्रम मे छात्र छात्राओं के साथ-साथ सेवानिवृत प्रखंड विकास पदाधिकारी सह पेंशनर समाज के श्री विश्वनाथ शरण यादव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह नीरज कुमार, गौ सेवा ट्रस्ट के पूर्णकालिक प्रचारक मोलू बाबू, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष संतोष चौरसिया, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक साजन कुमार, प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य विशाल कुमार, अयान फिजिकल अकादमी के संचालक भवेश कुमार के साथ साथ विद्या स्थली इंटरनेशनल स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित रहे।


इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य रवि वत्स ने योगा के महत्व को समझाया और सभी लोगों से तन और मन को सुरक्षित तथा संयमित रखने के लिए प्रतिदिन योग करने को प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि हम अपने बच्चों को भारत का बेहतर नागरिक बनाने के लिए अपनी संस्कृति और संस्कार के साथ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।