Winter Session Opens with Political Heat as Opposition Questions Govt’s Debate Offer
Winter Session Begins Amid Tension; Opposition Questions Govt’s Debate Offer नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया, लेकिन सत्र की शुरुआत ही तीखी राजनीति और आरोप–प्रत्यारोप के बीच हुई।
प्रधानमंत्री ने सत्र के आरम्भ पर कहा कि “संसद बहस और डिलीवरी के लिए है, ड्रामा के लिए नहीं”, वहीं विपक्ष ने सरकार पर भरोसा न कर पाने की बात कही और आरोप लगाया कि सरकार बहस के नाम पर सिर्फ दिखावा कर रही है।
सत्र की शुरुआत उस समय हुई जब विपक्ष विशेष रूप से SIR (Special Intensive Revision) और चुनाव सुधारों पर तत्काल चर्चा की मांग कर रहा है। विपक्ष का कहना है कि सरकार पारदर्शिता से बच रही है और गंभीर मुद्दों पर बहस से पीछे हट रही है।इसी बीच सरकार की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में दो महत्त्वपूर्ण विधेयक पेश किए—स्वास्थ्य सुरक्षा पर आधारित ‘Health Security Cess’ लगाने वाला बिल ,शराब, सिगरेट, तंबाकू जैसे ‘सिन-गुड्स’ पर ऊंची टैक्स दरें बनाए रखने का प्रस्ताव ।
इधर चुनाव आयोग ने SIR को लेकर विपक्ष के आरोपों को बेबुनियाद बताया और स्पष्ट किया कि मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर नाम हटाने जैसी कोई गड़बड़ी नहीं हुई है।सरकार और विपक्ष की टकराहट के बीच यह स्पष्ट है कि आगामी दिनों में शीतकालीन सत्र और भी गर्म रहने वाला है।
Source hundustan times
