महाविद्यालय में योग शिविर का आयोजन
रिपोर्ट: बिट्टू कुमार
फोटो साभार: बिट्टू कुमार
बनमनखी (पूर्णिया) – आनंदी जानकी महिला महाविद्यालय बनमनखी के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर धूमधाम से महाविद्यालय के NSS की छात्राएं अन्य सभी छात्राएं शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों ने मिलकर योग शिविर में भाग लिए। योग शिविर की अध्यक्षता श्री अवधेश कुमार साह महाविद्यालय शासी निकाय के सचिव सह वरिष्ठ भाजपा नेता एवं विधानसभा प्रभारी पूर्णिया कर रहे थे। कार्यक्रम की शुरुआत भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तेल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया गया। योग शिविर के ट्रेनर के रूप में भावेश कुमार एवं सुनील कुमार नेयोग शिविर में उपस्थित छात्राओं को एवं अन्य सभी प्रतिभागियों को विभिन्न तरह के योगाभ्यास करते देखा गया।

योग शिविर को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र राय ने बताए कि योग से मनुष्य के मन और मस्तिष्क को शांति मिलती है साथ ही आत्मा को भी शुद्ध करने का एक बहुत बड़ा माध्यम है यह सामाजिक नैतिकता संयम जिसमें अहिंसा सत्य ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह शामिल है।
कार्यक्रम के अंत में शिविर की अध्यक्षता कर रहे श्री अवधेश कुमार साह अपने अध्यक्षीय भाषण में योग के महत्व को परिभाषित करते हुए बताएं कि योग राष्ट्रीयता संस्कृति एवं विश्वास का एक बहुत बड़ा माध्यम है, इसमें विश्व बंधुत्व के भावनाओं को बल मिलता है योग की संपूर्णता अर्थात सांस, ध्यान इत्यादि को समझना इसमें शामिल है जो व्यक्ति प्रत्येक दिन योग करेगा शारीरिक रूप से वह भी निरोगी काया का स्वामित्व प्रदान कर लेगा।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष चौरसिया भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद संतोष झा विशाल कुमार नीरज कुमार भूलन पासवान आदि आमंत्रित अतिथि गण उपस्थित थे महाविद्यालय की छात्राएं सोनम कुमारी, जिया कुमारी, स्नेहा कुमारी, अनिशा कुमारी, डिंपल कुमारी ऐश्वर्या राय, अनु कुमारी सरस्वती कुमारी महा प्रो सुबोध साह, प्रोoश्यामानंद यादव, प्रो अमीर, प्रो सत्यम कुमार, प्रो बिपिन कुमार, प्रधान सहायक सुबोध कुमार साह, रविकांत भारती, पंकज कुमार, सुजीत कुमार, सुबोध सहनी, ललन यादव, दिलीप यादव, जयशंकर मंडल, ललिता कुमारी इत्यादि उपस्थित थे।