कटिहार से बड़ी खबर, बुजुर्ग को सनकी युवक ने सुलाया मौत के घाट

बिहार के कटिहार जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, कटिहार जिले में बीते सोमवार को एक सनकी युवक ने बुजुर्ग की हत्या कर दी। घटना सहायक थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 01 भेड़िया रहिका की है। जहां सूरज चौहान ने बेवजह बंदूक लहराने से मना करने पर उमेश प्रसाद (52) पर गोली चला दी। जिसे लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। वहीं घरवालों का रो -रो कर बुरा हाल है।

मृतक के परिजन राम नारायण चौहान ने बताया कि उमेश प्रसाद सड़क पर जा रहे थे। जब उन्होंने आरोपी को बेवजह बंदूक लहराने से मना किया। इस पर आक्रोशित होकर सूरज ने उन पर गोली चला दी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल बुजुर्ग को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

मृतक के बेटे अजय चौहान ने बताया कि आरोपी उनका पड़ोसी है और वो मानसिक रूप से अस्थिर है। वो हमेशा हथियार लेकर घूमता रहता है। उनके पिता के साथ आरोपी का कोई पूर्व विवाद नहीं था। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।

प्रारंभिक जांच में एयर गन से गोली चलाने की बात सामने आई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और अभी सभी पहलुओं की गहन जांच में जुटी है।
सोर्स – दैनिक भास्कर
Written By: Pooja Singh
Follow us on Instagram- @SadhanaSources