कांटी थाना परिसर बना रणक्षेत्र, हाजत में युवक की मौत से भड़के लोगों ने किया हंगामा

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना परिसर में लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों ने थाने में मौजूद सरकारी संपत्तियों पर भी हमला किया। जिस वजह से कई सारा सामान बर्बाद हो गया। बात कुछ ऐसी है कि थाने की हाजत में बंद एक युवक की मौत हो गई। युवक अपने मोफलर से लटका मिला। इसके बाद मृत युवक के परिजन और गांव के लोगों ने बवाल काटा।
पुलिस का कहना है कि युवक ने आत्महत्या की है:-
फिर सवाल है कि संत्री की मौजूदगी में अगर युवक ने आत्महत्या की तो संतरी ने बाकी अधिकारियों को क्यों नहीं बताया और उसे आत्महत्या करने से रोका क्यों नहीं। हाजत का निर्माण करते वक्त इस बात का ध्यान रखा जाता है कि कोई भी इसमें फंदा ना लगा सके।
मृतक (शिवम) के परिजनों का कहना है कि तीन दिन पहले बाइक चोरी के आरोप में उसे उठाया गया था। और साथ ही उसके कई दोस्तों को भी उठाया गया था।
इसी क्रम में शिवम की मां कांटी थाना पहुंचती है। और अपना परिचय शिवम की मां के रूप में देती है। लेकिन थाने पर उन्हें बताया जाता है कि अपने बेटे को भूल जाओ और यह कह दो की ये तुम्हारा बेटा नहीं है। इसके बाद थाना प्रभारी वह अन्य अधिकारियों ने उनकी उसकी माता और अन्य परिजनों के साथ गाली-गलौज की। इसके बाद शिवम के परिजन और काफी संख्या में कलवारी गांव वाले थाने पर पहुंचने लगे। लोगों ने थाने में तोड़फोड़ की एवं वरीय अधिकारी से मामले की जांच की मांग की।

बिगड़ती स्थिति को संभालने के पुलिस ने लाठी चलाया जिसमें शिवम कुमार रिंकी देवी मामा , मामी , भाई आशीष कुमार और शुभम कुमार चोटिल हो गए। इसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक कांटी थाना पहुंचे। और मामले की अपने स्तर से जांच की। वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में होगा। और उसका वीडियो भी बनाया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद मौत की असल वजह पता चल पाएगी।
वहीं एसपी ने कांटी थाना के दो अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है। एसपी सुनील कुमार ने थानेदार सुधाकर पांडे, ओडी पदाधिकारी तनुजा कुमारी, और एक सिपाही को तत्काल सस्पेंड कर दिया।
इसके साथ ही एफएसएल की टीम भी कांटी थाना पहुंची थी।

Written by Abhishek Thakur..