नमस्ते भारत कार्यक्रम” के अंतर्गत स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु एक प्रभावी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बनमनखी (पूर्णिया)(बिट्टू कुमार) नगर परिषद बनमनखी कार्यालय में “नमस्ते भारत कार्यक्रम” के अंतर्गत स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु एक प्रभावी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रोजेक्टर के माध्यम से स्वच्छता से संबंधित वीडियो व प्रस्तुतियाँ दिखाकर स्वच्छ भारत मिशन एवं नमस्ते भारत कार्यक्रम के उद्देश्यों को सरल रूप में समझाया गया।
कार्यक्रम में सिटी मैनेजर श्री वैभव आनंद एवं कचरा प्रबंधन पदाधिकारी आर्या मैम विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि स्वच्छता केवल नगर परिषद की नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है।
इस दौरान गीले व सूखे कचरे का पृथक्करण, घर-घर कचरा संग्रहण, प्लास्टिक के सीमित उपयोग, नालियों को जाम मुक्त रखने एवं स्वच्छ पर्यावरण से होने वाले स्वास्थ्य लाभों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने “स्वच्छ बनमनखी – स्वस्थ बनमनखी” का संकल्प लिया और स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी का भरोसा दिलाया।
