पूर्णिया जिले के बनमनखी मे बीते दिनों बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 04 स्थित निजी क्लीनिक में प्रसूता की मौत
पूर्णिया जिले के बनमनखी मे बीते दिनों बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 04 स्थित निजी क्लीनिक में प्रसूता की मौत पर जमकर हंगामा हुआ था। इससे आक्रोशित परिजनों ने क्लिनिक में जमकर तोड़फोड़ की तो वही सड़क भी जाम किया था. जदिया सुपौल निवासी विनेश कुमार साह की पत्नी अंजली कुमारी मायका बनमनखी पिपरा निवासी नुनूलाल साह की पुत्री को प्रसव पीड़ा के बाद परिजनों ने निजी क्लिनिक में भर्ती कराया था सोमवार को प्रसुता ने नवजात शिशु को जन्म दिया और कुछ घंटों के बाद मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा अस्पताल में कोई भी डॉक्टर नहीं थे यहां सिर्फ नर्स के सहारे चलता है नर्सिग होम।

इस मामले में मनीषा हेल्थ केयर के संचालक अनिल मेहरा ने लापरवाही की बात से इन्कार किया कहा सारे आरोप बेबुनियाद है,हमारे यहां सकुशल नॉर्मल डिलीवरी करवाया गया था। नर्सिग होम में एडमिट से पूर्व सारी कागजात प्रकिया भी की गई है। संचालक ने कहा प्रसुता की मौत मेरे क्लिनिक में नहीं हुई है।हमारे क्लिनिक से डिस्चार्ज लेने के बाद पेशेंट को आठ घंटे बाद जबरदस्ती फिर से नर्सिग होम में घुसाया गया रोकने पर परिजनों के द्वारा मेरे नर्सिग होम में तोड़फोड़ किया व तीन स्टाफ गंभीर रूप से चोटिल भी हुए। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद भी है। जिसको लेकर हमने बनमनखी थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। अगर में दोषी हूं या फर्जी क्लिनिक हैं प्रशासन जांच कर मेरे विरुद्ध कार्रवाई करें।

रिपोर्ट-बिट्टू कुमार