फ्रांस जाते-जाते पाकिस्तान में घुसा मोदी का विमान, पाकिस्तान में आया भूचाल

नरेंद्र मोदी का विमान फ्रांस जाने के लिए उड़ान भरने के बाद रास्ते में पाकिस्तान में घुस गया। लगभग 46 मिनट तक पाकिस्तानी एयरो स्पेस में पीएम मोदी का विमान घूमता रहा।
इस घटना से इस्लामाबाद में बवाल मच गया।

पाकिस्तानी एआरवाई न्यूज ने उड्डयन श्रोतों का हवाला देते हुए कहा कि मोदी का विमान (इंडिया 1) शेखपुरा, हाफिजाबाद, चकवाल और कोहाट के रास्ते पाकिस्तान में घुसा। और लगभग 46 मिनट तक पाकिस्तान सीमा में रहा। सूत्रों की माने तो अफगान हवाई अड्डा बंद होने के कारण मोदी के विमान के विमान को अनुमति दी गई।
साभार: न्यूज़ हिमाचली
By: Abhishek Thakur
Follow us on Instagram- @SadhanaSources