बनमनखी अनुमंडल स्थित जानकीनगर थाना को मिली बड़ी सफलता ।

बनमनखी
बनमनखी अनुमंडल स्थित जानकीनगर थाना को मिली बड़ी सफलता ।अपह्रत कर पांच लाख की फिरौती मांगनेवाले दो अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। मिथिलेश कुमार एवं मित्र शंभू शर्मा को अपहर्ताओं के चंगुल से सकुशल बरामद कर लिया गया है। आपको बतादें जानकीनगर थाना क्षेत्र के लादूगंढ निवासी आशा देवी पति उपेंद्र शर्मा के द्वारा अपने पुत्र मिथिलेश कुमार उर्फ ललटू एवं लड़का का मित्र शंभू शर्मा पिता अशोक शर्मा को अपराधकर्मियों के द्वारा फिरौती मांगनेवाले पर परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी.
बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार ने प्रेसवार्ता कर ये जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि अपहरण कर पांच लाख फिरौती मांग किये जाने मामला प्रतिवेदित कराया गया था। जानकीनगर थाना कांड संख्या 69/25 दिनांक 7 मार्च को दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पूणियां एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देशानुसार मेरे नेतृत्व में एसआईटी टीम गठन किया गया। वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए घटना में संलिप्त दो आरोपित राहुल कुमार,रवि यादव लादूगंढ जानकीनगर निवासी हैं। पूछताछ के क्रम में पता चला कि 13 फरवरी को अभियुक्त राहुल कुमार के चचेरे भाई दिलखुश कुमार को जानकीनगर थाना के द्वारा स्मैक के साथ पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। जिस संबंध में अभियुक्त राहुल कुमार को शक था कि अपहृत मिथलेश कुमार के द्वारा हीं दिलखुश कुमार को पुलिस से पकड़वाया गया है। इस कारण राहुल कुमार के द्वारा मिथलेश कुमार का अपहरण कर उनकी माँ से फिरौती के रूप में पाँच लाख रूपया की माँग की जा रहीं थी। अभियुक्तों के द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के मदद से अपहृतों के साथ मारपीट किया गया तथा पैसा नहीं मिलने पर हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेकने का भी धमकी दिया गया था।इस घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रहीं है। घटना में प्रयुक्त तीन मोबाईल,एक अल्टों कार बरामद किया गया।
रिपोर्ट-बिट्टू कुमार
मो0-9471650140