बनमनखी- दवा दुकानदार की दुकान से चोर ने नगद राशि चोरी की घटना को अंजाम दिया
बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के सरसी थाना क्षेत्र बुढ़िया गोला चौंक एक दवा दुकानदार की दुकान से चोर ने नगद राशि चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस बाबत एसडीपीओ सुबोध कुमार ने पत्रकारों को बताया कि दवा दुकानदार द्वारा थाना में आवेदन दिया गया। घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गई।

वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में एसआई आयूष राज, सरसी थाना एवं अनुमंडल अन्तर्गत कार्यरत QRT जवानों के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी में शामिल अभियुक्त मो० अखलाक ग्राम-अखतियारपुर, थाना सरसी को गिरफ्तार किया गया। घर की तलाशी लेने पर चोरी किया गया 25900/ रूपये नगद बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधि-सम्मत् कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट-बिट्टू कुमार
Follow us on Instagram- @SadhanaSources