मधुबनी के लाल ने खून से लिखी अपनी प्रेमकहानी
पटना दीघा के मरीन ड्राइव पर हुई हैरान करनी वाली घटना
जिसमें पहले लड़के ने प्रेमिका को मारी गोली फिर खुद को किया मौत के हवाले…।
सनकी आशिक जिसका नाम राहुल राज था जो कि मधुबनी जिले का निवासी था और लड़की जो कि वैशाली जिले की थी जिसका नाम सुरभि कुमारी था

दोनों में पहले हुई किसी बात पर मतभेद
स्थानीय लोगों की माने तो दोनों काफी देर से एकदूसरे से सीढ़ी पर बैठ कर बात कर रहे थें कि किसी बात पर दोनों में मतभेद हो हो गया..।
अनबन इतनी बढ़ी कि लड़के ने पहले उसको गोली मारी फिर खुद को किया मौत के हवाले।
सीटी एसपी ने बताया कि सूचनामिलने पर जब मौके पर पुलिस पहुंची दोनों ओर दोनों की लाशें बिछी थी । Swqad डॉग भी जांच में जुटे हुए थे और आशिक के बैग से उसका आधार कार्ड मिला है जिससे उसकी पहचान हुई है ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है ।
साधना भूषण के कलम से …