वसंत पंचमी के दिन से ब्रज में शुरू हुआ होली का त्यौहार

आज पूरा देश सरस्वती पूजा का त्यौहार मना रहा है। जहां सभी छोटे बच्चों से लेकर बड़ों ने पीले वस्त्र धारण कर माता सरस्वती की पूजा – अर्चना की है और सभी ने अपने लिए विद्या और बुद्धि मांगी है। वहीं आज सरस्वती पूजा के दिन से होली का भी आगाज हो जाता है। जहां ब्रज में होली की तैयारियां आज से शुरू हो गई हैं।

इस बार होली 8 मार्च से शुरू होकर 17 मार्च तक चलेगी। 40 दिनों तक चलने वाले इस फाग महोत्सव में लाखों श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं। ब्रज की होली की शुरुआत ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर से होती है जहां भक्तजनो पर गुलाल उड़ाया जाता है। इसके बाद ब्रज के अन्य मंदिरों में भी होली खेली जाती है।

वसंत पंचमी यानी आज सोमवार को बांकेबिहारी मंदिर में होली की शुरुआत ठाकुरजी के भक्तों संग होली खेलकर की जाती है। इसी के साथ ब्रज में होली की शुरुआत हो गई है। बांकेबिहारी मंदिर में होली की प्रारंभ होने पर श्रद्धालुओं की काफी लंबी तादाद देखने को मिली है। जहां सभी श्रद्धालु बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे है।
Written By: – Pooja Singh
Follow us on Instagram- @SadhanaSources