शिवम् त्यागी ने किया आपति जनक ट्वीट

कुछ ही समय पहले की बात है..
शिवम् त्यागी जो कि BJP के प्रवक्ता हैं उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री HKL भगत के खिलाफ़ आपत्तिजनक ट्वीट किया था,
जिसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता शिवम् भगत ने उनके खिलाफ मानहानि का मुक़दमा ठोका था, अब

दिल्ली की अदालत ने भाजपा प्रवक्ता शिवम् त्यागी के खिलाफ़ मानहानि के मामले में ज़मानती वारंट जारी किया।
दरअसल कॉंग्रेस प्रवक्ता @shivambhagat33 ने बेहतरीन काम किया है, यदि शिवम भगत जैसे अन्य कॉंग्रेस नेता भी कार्य करें तो
यह जहर उगलने वाले प्रवक्ता जहर उगलने से पहले सौ बार सोचें।
लेखक – अलोक कुमार सिंह….