Bringing Today's Stories and news to Your Screen

News

शौचालय का उपयोग कर रही थी महिला अचानक अंदर आ गया को पायलट

*शौचालय का उपयोग कर रही थी महिला, तभी अचानक अंदर घुस आया को-पायलट*मुंबई की रिया चटर्जी, जो इंडिगो विमान में सफर कर रही थी। उसने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने बताया कि जब वो शौचालय का उपयोग कर रही थी। तभी अचानक एक को-पायलट अंदर घुस आया। रिया चटर्जी गोल्ड मर्चेंडाइज प्लेटफार्म सेफगोल्ड की सह-संस्थापक हैं। उन्होंने अपने लिंक्डइन अकाउंट पर यह जानकारी साझा की।इस घटनाक्रम से चटर्जी को बहुत ही शर्मिंदगी महसूस हो रही है। उन्होंने फ्लाइट प्रबंधन एजेंसी पर भी सवाल उठाया।वहीं, इंडिगो ने इस घटनाक्रम के लिए माफी मांगी। और कहा कि यह अंजाने में हुई गलती है। इस कारण महाशया को अपमानित महसूस करना पड़ा। इसलिए हम एक बार फिर खेद प्रकट करते हैं।*साभार: हिंदुस्तान*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *