अक्षय कुमार के नाम से दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

अक्षय कुमार के नाम दर्ज हुआ दो वर्ल्ड रिकॉर्ड . पहला रिकॉर्ड उनका सेल्फी बनाने का रिकॉर्ड है जो उन्होंने अपनी फिल्म सेल्फी के प्रमोशन के दौरान उन्होंने बनाया ये रिकॉर्ड .
उन्होंने महज 3 मिनिट में 184 सेल्फी ली . जो की अपने आप में रिकॉर्ड बन गया ऐसा उन्होंने अपने फिल्म सेल्फी के प्रोमोशन के दौरान किया .

दूसरा उनकी फिल्म बॉस के प्रोमोशन के पोस्टर का है जो अपने अप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया . २०१३ में उनकी एक फिल्म आई थी BOSS उनके मेकर्स ने इतना बड़ा पोस्टर बनाया की जब उसे फोल्ड किया गया तो 193 फीट 1 इंच चौरा 180 फीट 2 चौड़ा हो गया इसी वजह से ये इतना बड़ा हो गया की वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया .
Akshay कुमार एक बहुत ही बढ़िया इन्शान और एक्टर हैं . लेकिन कुछ दिनों से उनकी फिल्मे हित नहीं होरही हैं लेकिन उनकी फिल्म जौली एल एल बी 3 दर्शकों ने खूब पसंद किया .
अब उनकी आने वाली फिल्म वेलकम टू द जंगल “और भूत बंगला जैसे फिल्मों में काम करेंगे .