कॉन्फिडेंस हो तो अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया जैसा ।

पति को मरने पर किया था मजबूर
अतुल सुभाष को मरने पर मजबूर करने वाली अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है,
निकिता सिंघानिया को हरियाणा के गुरुग्राम से बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है वहीं
निकिता सिंघानिया की मां और उसके भाई को भी पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।
अब होगा असली न्याय, शाबाश बेंगलुरु पुलिस 🔥

फाइल फोटो
निकिता सिंघानिया ने 3 करोड़ मांगे थे ।कॉन्फिडेंस हो तो अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया जैसा ।
किसी ने सही कहा है की चाहे शक्ल कैसी भी हो जिस तरह से इन्होने हरकत की है वैसे तो ये लाइन सही जचती है की
शक्ल 3 पैसे की नहीं और डिमांड 3 करोड़ की।
लेखक – अलोक कुमार सिंह फोटो साभार गूगल