टैरिफ दायरे में हर देश
वॉशिंगटन
टैरिफ दायरे में हर देश
जानिए क्या होता है टैरिफ दायरा
अब अमेरिका के राष्ट्रपति ने जैसे को तैसा तर्ज पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है …।

अब इसकी घोषणा वो मंगवालर तक करेंगे .. अंतर्गत दुनिया का हर एक देश आएगा ..।
राष्ट्रपति ट्रंप ने जापान के प्रधानमंत्री इशिबा के साथ व्हाइट हाउस में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया ” इसकी जानकारी मैं अगले सप्ताह को करूंगा”
जिससे दूसरे देश के साथ बराबरी का व्यवहार हो सके ..हम ज्यादा नहीं चाहते लेकिन हमें कम भी नहीं चाहिए ।

उनका कहना है कि जो भी देश उन पर जितना tax लगाएगा हम भी उतना ही tax लगेगा।
उन्होंने चुनावी अभियान के दौरान अपनी जनता से ये वादा किया था ओर चुनाव जीतने के तुरंत बाद इस वादे पर काम करना शुरू कर दिया कनाडा, चीन और मैक्सिको पर टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है।

By: Sadhana Bhushan
फोटो-गेटी, डिजाइन-आजतक, Google
Follow us on Instagram- @SadhanaSources